-->

Monday, 7 May 2018

What is Root ? advantage and disadvantage of Root

What is Root?



what is rooting
what is rooting

Rooting क्या है
rooting के फायदे और नुकसान क्या है इस post  में मैं आपको बताऊंगा rooting

क्या है और इसके फायदे क्या है और नुकसान क्या है नमस्कार मैं सुधीर कुमार आपका स्वागत करता हूं  rooting का मतलब आप अपने फोन को सुपर पावर दे रहे हैं इसका मतलब मान लीजिए आपकी फोन में आपने pre instell apps को डिलीट करके देखिए वो  डिलीट नहीं होगा, रूट करने के बाद आप अपने ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं ट्राई करके देख सकते हैं,अगर आप अपने स्मार्ट फ़ोन को रूट करना चाहते हो तो ये कुछ सोफ्त्वेअर (app ) जिन की मदत से आप रूट कर सकते हो जेसे


 Root Android without Computer

Android mobile को रूट करने के लिए इंटरनेट पर काफी सारी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मौजूद हैं जो Android मोबाइल को एक क्लिक में root कर सकती हैं इनमें से मैं आपको ऐसी एप्लीकेशन बताऊंगा जिनसे आप अपने मोबाइल को एक क्लिक से ही  root कर सकते हो चलाना काफी आसान है kingoroot app ,SuperSU Pro Root App ,Superuser X [L] Root App

 Root Android with Computer
हम अपने एंड्रॉयड डिवाइस को कंप्यूटर के माध्यम से root कर सकते हैं   कुछ सॉफ्टवेयर हमें इंटरनेट पर मिल जाएंगे जिनसे हम अपना Android फोन रूट कर सकते हैं ,वह कौन-कौन  से सॉफ्टवेयर हैं जिनसे हम अपने डिवाइस को root कर सकते हैं  Kingo  root ,Root Genius  ,iRoot,  SRSRoot

ROOT के क्या फायदे है ?



रूट करने के  बहुत सारे फायदे हैं जिनको आज हम जानेंगे कि रूट करने के बाद हम इसका कैसे फायदा ले सकते हैं

  • Flash a Custom rom
  • Speed up your phone to perform better
  •  Install latest Android version
  •  Enjoy apps that require root access
  • Make a full backup for your phone
  •  free internal storage


Run special applicatio

कुछ एप्लीकेशन ऐसी होती हैं जिनको चलाने के लिए रूट की जरूरत होती है वह एप्लीकेशन बिना रूट किए फोन में नहीं चलती इसलिए हमें उन एप्लीकेशन को चलाने के लिए अपने फोन को रूट करना पड़ता है जैसे कि आपको नीचे दिए गए पिक्चर में दिखाई दे सकती है यह कुछ एप्लीकेशन है जो rooted डिवाइस में ही चलती है


ये सब appliction phone root करने के बाद आप अपने डिवाइस में स्पेशल एप्लिकेशन run कर सकते हो, जेसे की स्क्रीन रिकॉर्डर,superuser,clockwordmod,Rom manager,app2 sd ,set cpu,Wifi tether,etc एप्लीकेशन को रन करने के लिए आपका फोन रूट होना बहुत जरूरी होता है बिना रूट करें ये app run नहीं होती


Flash a Custom ROM

 Rooted डिवाइस पर दूसरा फायदा है कि आप कस्टम रोम instell कर सकते हो अगर आप अपने फोन की लुक से बोर हो चुके हैं तंग आ चुके हैं तो आप अपने फोन में अपनी मनपसंद कस्टम रोम डाल सकते हैं और अपने फोन को न्यू लुक दे सकते हैं
  अगर आपका एंड्रॉयड डिवाइस jelly beam versonपर है , तो आप अपने डिवाइस को अपग्रेड कर सकते हैं ,उसे आप kit kat verson पर upgrade कर सकते हो, या फिर आप Lolipop पर  कर सकते हो



Free internal storage




 रूट का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम अपने फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं,कई बार क्या होता है कि हमारे फोन की मेमोरी कम होती है जिसकी वजह से हम अपने फोन में ज्यादा ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकते और हमारा डाटा नहीं रख सकते अगर हम जरा सा भी ज्यादा डाटा अपने स्टोरेज में रख लेंगे तो एक पॉपअप मैसेज डिस्प्ले पर होने लगेगा नॉट इंजॉय फ़ोन स्टोरेज स्पेस ,जैसा की नीचे दिए गए पिक्चर में दिखाया गया है

,अगर हमारा फोन रूट होगा तो हम उसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं और अपने मनमुताबिक कितना भी कर सकते हैं
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


Root के क्या नुकसान है ?

तो  रूट करने के फायदे तो हमने पता कर लिए लेकिन रूट करने के क्या नुकसान हो सकते हैं उनका भी हम पता कर लेते हैं अगर रूट के इतने सारे फायदे हैं तो कुछ ना कुछ इसके नुकसान जरूर हैं, हर एक चीज जिसका हमें फायदा होता है उसका हमें नुकसान भी होता है तो हम इसके नुकसान के बारे में जान लेते हैं रूट करने के बाद हमें किस समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

वारंटी खत्म (Out of Warranty)


सबसे पहले यह आपकी फोन की वारंटी खत्म कर देगा यदि आपका फोन वारंटी पीरियड में है और रूट करने के बाद आपकी वारंटी खत्म हो जाएगी मतलब आप कंपनी वाला कोई गारंटी नहीं देता रूप करने के बाद आपको फोन की कंप्लीटली वारंटी खत्म कर देता है



आपका phone ख़राब हो सकता है (dead/ bricked)




अगर आपने अपना फोन रूट कर लिया है तो आप का फोन खराब हो सकता है या नहीं bricked हो सकता है ,यह स्पेशली तब होता है जब आप कस्टम रोम इनस्टॉल कर रहे या फिर अपने फोन का वर्जन अपडेट कर रहे  हो तब यह प्रॉब्लम आती है याद रखिए अगर आप अपना फोन रूट करते हैं तो फोन bricked होने का खतरा है यानी एक बार bricked हो गया तो आपका फोन खराब हो जाएगा हमेशा के लिए,
अगर आपको फोन में रूट करना कस्टम रोम इनस्टॉल करना कस्टम रिकवरी इंस्टॉल करना नहीं आता तो आप अपने  फोन को रूट ना करें वरना आप अपने फोन को खो सकते हैं

update is not avilable

update इशु ,अगर आप अपने एंड्रॉयड फोन को रूट कर लेते हो तो कंपनी द्वारा आपको किसी भी प्रकार की कोई अपडेट नहीं मिलेगी और अपडेट करना आपके फोन की सिक्योरिटी के लिए बहुत जरूरी है update  Phone की परफॉर्मेंस के लिए

Performance issue and bug

अगर आप अपने फोन को रूट कर लेते हैं तो इसमें परफॉर्मेंस का इशू आ सकता है कई ऐप काफी slow चलते हैं कभी फास्ट हो जाते हैं , यानी कि हर रोज  आपको कुछ ना कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ेगा यदि आप ने फ़ोन रूट कर लिया है

security risk


अगर आप अपने फोन को रूट कर लेते हैं तो आपका फोन पूरी तरीके से insecure हो जाता है ,और आसानी से hacker के निशाने पर आ सकता है,इंटरनेट पर  काफी सारी ऐसी एप्लीकेशन होती है जिनको अगर आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल कर लेते हो तो वह आपके सारा डाटा को चोरी करता है
इसीलिए मैं आपको बता देना चाहूंगा अगर आपको इन सब के बारे में जानकारी नहीं है तो आप अपने फोन को रूट ना करें वरना आपका डाटा चोरी हो सकता है आपका फोन हैंग हो सकता है काफी सारी प्रॉब्लम  का सामना करना पड़ सकता है

Advertiser