-->

Monday, 18 June 2018

What is Mutual Funds || How to Start Mutual Funds Investments

Hi friends
              
                नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सब लोग मैं उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे आज हम एक खास टॉपिक पर पोस्ट लिखेंगे म्यूचल फंड म्यूचल फंड क्या है यह कैसे काम करता है इससे आप कैसे अपने पैसे को का इंटरेस्ट बढ़ा सकते हो यह सब जानकारी में अपनी इस पोस्ट में आपको दूंगा इसलिए आप मेरी इस पोस्ट को एंड तक पढ़िए जिसके बाद आपको म्यूचल फंड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप बेहतर तरीके से जान पाएंगे कि यह कैसे काम करता है


दोस्तों आजकल आपने TV पर काफी ज्यादा वीडियो एड्स देखी होंगी जिसमें आपको म्यूचल फंड के बारे में बताया जाता है कि म्यूच्यूअल फंड सही है यह डिपेंड करता है मार्केट rishk के ऊपर friend आप सोच रहे होंगे कि यह म्यूचल फंड क्या है इसमें हम कैसे अपना पैसा दे सकते हैं और हमें कितना इससे रिटर्न मिलेगा और यह बाकी इन्वेस्टमेंट स्कीम से कैसे अलग है यह सभी जानकारी मैं अपनी इस ब्लॉग में आपको दूंगा

What is mutual funds ? How does work Mutual Fund?

म्यूचल फंड कैसे काम करता है मैं आपको एक इसकी सिंपल उदाहरण देकर समझाता हूं मान लीजिए आपके पास ₹100000 हैं और आपको उसे इन्वेस्ट करना है आप ज्यादा से ज्यादा अपने बैंक में ₹100000 जमा कर देंगे और आपको पता ही है कि बैंक में इंटरेस्ट रेट कितना कम है और आप को बैंक से काफी कम इंटरेस्ट मिलेगा इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा उसकी Fd बैंक में बनवा दोगे उसका भी आपको सात से आठ परसेंट ही मिलेगा यह भी बहुत ज्यादा कम है 1 साल के लिए या आप गोल्ड ले सकते हो या आप प्रॉपटी ले सकते हो लेकिन उसके लिए भी हमें काफी ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ेगी उसका भी कुछ भी अनुभव नहीं लगाया जा सकता कि आने वाले दिनों में गोल्ड महंगा होगा या सस्ता होगा यह सभी मार्केट के ऊपर निर्भर करते हैं इस से अच्छा है कि हम अपना पैसा म्यूचल फंड में डाल दे अब यह बात आती है कि यह म्यूचल फंड क्या है म्यूचल फंड कैसे काम करता है
मान लीजिए की आपके पास पैसा है या आपने शेयर मार्केट के बारे में सुना ही होगा तो लोग क्या करते हैं कि अपना पैसा शेयर मार्केट में लगाते हैं शेर का शेयर मार्केट में क्या होता है कि हमें किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने होते हैं और उसे अगले दिन भेजने होते हैं अब हमें यह पता नहीं रहता कि उस कंपनी के शेयर अगले दिन उसका प्राइस बढ़ेगा या घटेगा अगर उसका प्राइस बढ़ा तो हमें उसका बेनिफिट मिलेगा या उसका प्राइस घटा तो हमें उससे नुकसान उठाना पड़ सकता है तो म्यूचल फंड में क्या होता है कि इसमें Assed   management नाम की छोटी-छोटी कंपनी होती हैं वह क्या करते हैं कि जितने भी छोटे छोटे निवेशक हैं retailer   इन्वेस्ट है जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं है देने के लिए जो  कम से कम ₹500  निवेश कर सकते हैं उनसे वह पैसा इकट्ठा करते हैं और इकट्ठे किए हुए आपके पैसे को वेल  qualify manager  उन पैसों को शेयर मार्केट में लगाता है और वहां से आप को अच्छे मुनाफा करवा कर आपको वापस दी देता है और  उसे वह मैनेजर 2 या 3 पर्सेंट अपना कमीशन काटकर बाकी  पैसा लौटा देता है वह भी अच्छा इंटरेस्ट के साथ । म्यूचल फंड में तीन प्रकार के इन्वेस्टमेंट प्लान होते हैं

Equity fund

  अगर आप इस फंड में अपना पैसा लगाते हो तो मैं आप को बता देता हूं कि इसमें काफी ज्यादा रिस्क रहता है दूसरी बात इसमें जितना ज्यादा रिस्क रहता है उतना ही ज्यादा इससे आपको पैसा डबल मिलेगा क्योंकि यह फंड काफी ज्यादा इश्क लेता है अगर सफलता मिलने पर यह आपके पैसे को काफी ज्यादा बनाकर आपको वापस देगा लेकिन इसमें रिस्क काफी ज्यादा रहता है

dead fund

  अगर आप अपना पैसा डेट फंड में लगाना चाहते हो तो यह काफी सेब फ्रेंड है इसमें रिस्क ना के बराबर रहता है और आपको इससे ज्यादा लाभ भी नहीं मिलता मेरे कहने का सीधा तात्पर्य यह है कि अगर आप सेफ जाना चाहते हैं तो डेट फंड में अपना पैसा लगा सकते हैं इसमें आपका पैसा काफी कम रिस्क में रहेगा और ज्यादा नहीं तो थोड़ा पैसा बनकर आपके पास वापस आ जाएगा इसे ही डेट फंड कहा जाता है

balance fund

  अगर हम  बैलेंस फंड की बात करें तो यह दोनों इक्विटी फंड और डेट फंड का मिश्रण है इसमें आपका पैसा दोनों विभागों में बांट दिया जाता है थोड़ा पैसा इक्विटी फंड में लगाया जाता है और थोड़ा पैसा डेट फंड में बैलेंस फंड में आपका पैसा कुल मिलाकर आपका पैसा सुरक्षित ही रहता है क्योंकि इसमें आपके पैसे का कुछ हिस्सा पर काफी ज्यादा रिस्क लिया जाता है  क्योंकि अगर इससे लाभ हुआ तो पैसे का डबल होना तय है अगर इसमें आपका पैसा डूब गया तो भी इसका कुछ भाग म्यूचल फंड कंपनी वाले डेट फंड में लगाते हैं वहां से आपके पैसे पर काफी कम रिश्क होता है इसमें काफी ज्यादा बैलेंस रखा जाता है कुल मिलाकर म्यूचल फंड एक बेहतरीन निवेश करने वाला प्रोग्राम है क्योंकि हमारे पैसों पर काफी ज्यादा एक्सपर्ट बैठे होते हैं वह अपना दिमाग लगाते हैं उनको डबल करने के लिए इसलिए बोलते हैं कि म्यूच्यूअल फंड सही है

Advertiser